दिव्यांगजन की मुस्कान से खिला मंच, 188 उपकरणों का वितरण
- Repoter 11
- 03 Dec, 2025
लखीमपुर खीरी, 03 दिसंबर। विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से राजकीय आईटीआई के ओपन ऑडिटोरियम में आयोजित उपकरण वितरण समारोह मंगलवार को संवेदनाओं और उत्साह का संगम बन गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, विधायक योगेश वर्मा, विधायक मंजू त्यागी और सीडीओ अभिषेक कुमार ने किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने किया।
*19 दृष्टिबाधित बालिकाओं को उपहार, उमंग से दमके चेहरे*
समारोह का सबसे भावुक क्षण तब आया जब डीएम और दोनों विधायकों ने राजकीय दृष्टिबाधित आवासीय बालिका इंटर कॉलेज जगसड़ की 19 बालिकाओं को जैकेट, स्कूल बैग, पानी का थर्मस और ऊनी कैंप वितरित किए। बच्चियों के चेहरों की चमक ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
*188 उपकरणों ने बढ़ाया दिव्यांगजनों का आत्मविश्वास*
इसके बाद विकास खंड लखीमपुर, नकहा, फूलबेहड़, बेहजम और मितौली के चिन्हित दिव्यांगजन को 188 सहायक उपकरण सौंपे गए, जिनमें 142 ट्राईसाइकिल, 12 जोड़ी बैसाखियाँ, 13 व्हीलचेयर, 17 स्मार्ट केन, 04 श्रवणयंत्र शामिल रहे। इन उपकरणों को पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर आत्मनिर्भरता की नई उम्मीद साफ झलक रही थी। बताते चलें कि आज के कार्यक्रम में 23 लाख धनराशि के सहायक उपकरण वितरित किए गए, जबकि पूरे जनपद में कुल 85 लाख रुपये के उपकरणों का वितरण किया जा रहा है।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा है दिव्यांगता किसी व्यक्ति की क्षमता को नहीं रोक सकती।
रुकावटें सिर्फ रास्तों में होती हैं, हौसलों में नहीं। आज यहां बैठे हर दिव्यांग भाई–बहन हमारे लिए प्रेरणा हैं। आपकी मुस्कान हमारी जिम्मेदारी है, और आपका भविष्य हमारा संकल्प। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन का लक्ष्य केवल उपकरण देना नहीं, बल्कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और मुख्यधारा से पूर्ण रूप से जोड़ना है।
विधायक सदर योगेश वर्मा ने जगसड़ दृष्टिबाधित बालिका इंटर कॉलेज को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क निर्माण की घोषणा कर बड़ी राहत दी। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। विधायक मंजू त्यागी ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने दिव्यांगजन की हर छोटी-बड़ी जरूरत हमारी प्राथमिकता है। उपकरण वितरण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उनके जीवन की सुविधाओं को बढ़ाने का सतत प्रयास है।
*मंच पर गूँजी मासूम प्रतिभा की स्वर-लहरी*
बालिकाओं की स्वरधारा ने समारोह में भावनाओं का रंग घोल दिया। कक्षा 8 की छात्राएँ जीतू, रिंकी, शिवानी और सिफा ने “मंगलम स्वागत गीत” से वातावरण गुंजायमान किया। कक्षा 7 की निशा बानो ने “तेरी मिट्टी में मिल जावां…” जैसे देशभक्ति गीत से सबका मन मोह लिया। कक्षा 8 की प्रिया और शिवानी ने “बड़ा नीक लागे अपना देशवा की माटी” गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *

