ओवर लोड तथा ओवर हाइट गन्ना भरी ट्रकों से परेशान ग्रामीण
- पुनीत मिश्रा संवाददाता
- 11 Jan, 2026
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन थाना मझगई के अंतर्गत ग्राम पंचायत छेदुई पतिया में आए दिन पलिया के बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल के द्वारा गन्ना क्रय केंद्र सेंटरों के बल्लीपुर तथा मुर्गहा से ट्रकों के अंदर गन्ना भर के पलिया के लिए ले जाया जा रहा है लेकिन गन्ना ट्रकों में अत्यधिक भरा जा रहा है तथा ट्रकों में गन्ने की ऊंचाई भी ज्यादा कर दी जाती है जिसकी वजह से गन्ना ट्रक बिजली के तारों को छूते हुए निकलते है जिससे गांव के अंदर आए दिन खतरा भी बना रहता है और ट्रक की वजह से दिनांक 8 जनवरी 2026 को विद्युत पोल भी टूट गया वह पोल पड़ोस के रहने वाले मोहित श्रीवास्तव के घर के पास गिरा जिसके गिरने से बाल बाल बचा परिवार और घर की टीन सेड भी टूट गई तथा घर में लगा बिजली मीटर भी टूट गया बता दे इस बारे में गांव के कुछ लोग मझगई थाने पर भी गए और इस बारे में प्रार्थना पत्र भी दिया है और पुलिस भी मौके पर आई है लेकिन इस समस्या से अभी तक ग्रामीणों को राहत नहीं मिल पाई है बता दे इस तरह से कई बार गांव के अंदर हादसे हो भी चुके हैं इसलिए ग्रामीणों ने गन्ना भरी ट्रकों को रोड पर रोक भी दिया है ग्रामीणों का कहना है जब तक उनको उचित न्याय नहीं मिल जायेगा तब तक ट्रकों को रोक कर रखा जाएगा अब सोचने की बात यह है कि आखिर बजाज हिंदुस्तान पलिया चीनी मिल के संबंधित कर्मचारी तथा ट्रक यूनियन के जिम्मेदार व्यक्ति मौन क्यों है या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है और इस बात को लेकर लखीमपुर खीरी के आरटीओ महोदय की नजर क्यों नही पड़ रही है क्या गांव में रहने वालों लोगों की समस्या का समाधान होगा या नहीं,
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *

