गरीब परिवार की मदद के लिये आये समाजसेवी नीरज मौर्या
- सचेत मौर्या ब्यूरो
- 06 Jan, 2026
मझगई। छेदुई पतिया के हक्कलपुर गांव निवासी विजयपाल पुत्र लुक्का की गंभीर बीमारी के चलते इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। विजयपाल के परिवार में पत्नी आरती देवी के साथ चार पुत्रियां और दो पुत्र हैं, जो अब पालन-पोषण के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इस दुखद स्थिति को देखते हुए नीरज मौर्या ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया। उन्होंने विजयपाल की पत्नी आरती देवी को आर्थिक सहायता के रूप में एक हजार रुपये प्रदान किए व कम्बल , व राशन भी दिया। साथ ही नीरज मौर्या ने यह आश्वासन भी दिया कि भविष्य में भी निर्धन परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी हरसंभव प्रयास करेंगे, ताकि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परिवार की आजीविका में कोई बाधा न आए। इस मौके पर राजेन्द्र मौर्या, प्रमोद जायसवाल , केशवराम मौर्या, रामविलास मौर्या ,मंगतराम कनौजिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *

