कड़ाके की ठंड में ग्राम प्रधान ने स्कूली बच्चों को बांटे स्वेटर
- सचेत मौर्या ब्यूरो
- 30 Dec, 2025
लखीमपुर खीरी
सचेत मौर्या ब्यूरो
निघासन तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत धर्मा में कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह द्वारा सराहनीय पहल की गई। ग्राम पंचायत में संचालित विद्यालयों के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाने के उद्देश्य से स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नारायण सिंह शिक्षा निकेतन, धर्मापुर एवं मां सरस्वती ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, धर्मापुर में अध्ययनरत बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए।
स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। ठंड के इस मौसम में गर्म कपड़े मिलने से बच्चों को राहत मिली और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की। ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और शिक्षा उनकी प्राथमिकता है। ठंड के मौसम में छोटे बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह वितरण किया गया है, ताकि कोई भी बच्चा ठंड के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे।
उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्य किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान दोनों विद्यालयों का समस्त स्टाफ मौजूद रहा और उन्होंने ग्राम प्रधान के इस प्रयास की प्रशंसा की। विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि ऐसे कार्यों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और शिक्षा के प्रति उनका रुझान भी बढ़ता है।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत धर्मा में ग्राम प्रधान की इस पहल को ग्रामीणों द्वारा भी खूब सराहा जा रहा है और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *

