लखीमपुर का एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर
- सचेत मौर्या ब्यूरो
- 06 Jan, 2026
लखीमपुर खीरी -1 लाख का इनामी तालिब उर्फ आजम खान एनकाउंटर में ढेर, गैंगरेप समेत 17 मुकदमे थे दर्ज, जानिए क्राइम कुंडली
सुलतानपुर में लखीमपुर और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश तालिब उर्फ आजम खान को मार गिराया. मृतक पर सामूहिक बलात्कार और चोरी समेत करीब 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. घेराबंदी के दौरान लंभुआ थानाक्षेत्र में यह एनकाउंटर हुआ.
यूपी के सुल्तानपुर में सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले के एक लाख के इनामिया तालिब उर्फ आजम खान (26) को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. मृतक बदमाश पर सामूहिक बलात्कार समेत करीब 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. आज लखीमपुर और सुल्तानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *

