पंचायत सहायको ने विभिन्न मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी निघासन को सौंपा ज्ञापन
- शहंशाह आलम सम्पादक
- 24 Dec, 2025
निघासन खीरी - शासन के निर्देशानुसार खरीफ सत्र 2025 हेतु डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य किया जाना है। हम पंचायत सहायकगण इस कार्य को पूर्ण निष्ठा से संपन्न करने के लिए तत्पर है। किन्तु इस कार्य के सुचारू संपादन हेतु कुछ आवश्यक सुविधाएँ एव व्यवस्थाएँ अनिवार्य है जिनके अभाव में कार्य कर पाना संभव नही है। उच्च गुणवत्ता युक्त स्मार्टफोन की उपलब्धताः सर्वे हेतु मोबाईल एप, फोटो अपलोड, लाकेशन ट्रैकिगं जैसी सुविधाओं के लिए पंचायत सहायकों को उचित तकनीकी डिवाइस, व पावर बैंक उपलब्ध कराई जाए। वर्तमान में प्रति गाटा रू० 5 की दर से भुगतान प्रस्तावित है जबकि शासनादेश के अनुसार अन्य राज्य में रू 8 प्रति गाटा की दर लागू है। हमारी मांग है कि भुगतान दर समान हो तथा शासनादेश के अनुरूप अन्य राज्यो में रू० 8 प्रति गाटा दिया जाए। जिस विभाग का कार्य पंचायत सहायकों से लिया जा रहा है, उसका पूरा श्रेय कार्य करने वाले कार्मियों (पंचायत सहायकों) को दिया जाए।खेतों में कार्य के दौरान जंगली जानवर, साप, बिच्छु आदि का खतरा बना रहता है। अतः प्रत्येक पंचायत सहायक के लिए कम से कम 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा तथा आकस्मिक मृत्यु पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।जिन क्षेत्रों में महिला पंचायत सहायक कार्य करेंगी, वहाँ कार्य के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
तथा मोबाइल उपलब्ध कराया जाये जिससे पंचायत सहायको को शासन की विभिन्न योजनाओं व विभागीय कार्यों में निरंतर मोबाइल आधारित कार्य होते है, जैसे वैक्सीनेशन सर्वे,चुनाव में कैमरा मैन की डयूटी, परिवार सर्वेक्षण, शौचालय निर्माण सर्वे, रेट्रोफिटिंग सर्वे, आयुष्मान कार्ड निर्माण,BLO का कार्य,फैमिली आई०डी० पंजीकरण,जल जीवन मिशन के कार्य,मिशन अंत्योदय सर्वे,नाली सर्वे,तालाब सर्वे इन सभी कार्यों के लिए स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्टिविटी और तकनीकी संसाधन, की आवश्यकता होती है। अतः स्मार्टफोन की व्यवस्था केवल क्रॉप सर्वे हेतु नही बल्कि पंचायत सहायकों के सभी कार्यों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक है। अतः आपसे विन्रम अनुरोध है कि उपर्युक्त माँगों को स्वीकार करते हुए व लिखित आदेशित करते हुए हमें यह कार्य सफलता पूर्वक संपन्न करने हेतु आवश्यक सहयोग व सुविधाएँ प्रदान की जाए।इस मौके पर समस्त पंचायत सहायक मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *

