गांव की दहलीज पर न्याय, गूम चीनी में लीगल ऐड क्लीनिक का शुभारंभ
- शहंशाह आलम सम्पादक
- 22 Dec, 2025
लखीमपुर खीरी, 22 दिसंबर। ग्रामीणों को सुलभ और त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। ग्राम पंचायत गूम चीनी में शनिवार को लीगल ऐड क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। यह शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी के निर्देशन में वीरेंद्र नाथ पांडे, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया।
उक्त उद्घाटन समारोह में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से ग्रामीण आंचल में निवास करने वाले पात्र व्यक्तियों को निशुल्क प्रभावी विधिक सहायता एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा। 
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अश्वनी कुमार, मेडिएटर अधिवक्ता, मोहम्मद सईद खान एवं प्राधिकरण के लिपिक अजीत कुमार, ग्राम प्रधान रामदत्त वर्मा, लीगल एड क्लीनिक में नामित पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहू, स्वयं सहायता समूह, की कोमल उपस्थित रही।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *

